कप्तान बाबर आजम और शादाब खान की जुझारू पारियों से पाकिस्तान ने टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के मैचो मे गुरुवार को यह बल्लेबाजी के लिए मुस्किल पिच पर सात विकेट खोकर 159 रन बनाए । बाबर ने 43 गेंदों मे तीन चौकों और 2 छको के साथ 44 रन और शादाब ने (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की |

पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब थी उन्होंने 26 रन पर तीन विकेट गवाने के बाद भी 20 ओवर्स मे 159 बनाने मे सफल रहे ।

इससे पहले पाकिस्तान के 160 रन का पीछा करते हुए अमरीका के कप्तान मोनाक पटेल (50 रन 38 गेंद मे ) के अर्धशतक और एंडरिज गोउस (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन साझेदारी की । उसके बाद आरोन जोन्स (26 गेंदों पर नाबाद 36 रन_) और नीतीश कुमार (नाबाद14) ने अंतिम ओवर मे 13 रन बनाकर मैच टाई कराया ।

सुपर ओवर का ऐसा रहा नतीजा

मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर मे दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए सात वाइड सहित 18 रन दिए जिसके बाद सौरभ नेत्रवल्कर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के अहम मुकाबले मे 5 रन से जीत गई । इस टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत है ।


Discover more from Sandeep Keshav

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Sandeep Keshav

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading